October 18, 2024
IMG-20241018-WA0001

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज अजमेर के शिशु विभाग के नवनिर्मित अत्याधुनिक अस्पताल में शिशु आंत्र एवं लीवर की सुपरस्पेशलिटी की सेवाऐं शुरू हो गयी है ।
प्रधानाचार्य डॉ अनिल समारिया , अधीक्षक डॉ अरविंद खरे,
शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ पुखराज गर्ग के निर्देशन में डॉ लक्ष्मण सिंह चारण द्वारा यह नवाचार किया गया है ।

गुरुवार को पिडियाट्रिक गेस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट डॉ.लक्ष्मण सिंह चारण ने 2 माह के बच्चे के लीवर संबंधित जटिल दुर्लभ बीमारी बिलियेरी एट्रेसिया की नई तकनीक द्वारा लीवर बायोप्सी की जाँच की और बच्चे का इलाज़ शुरू किया।
चिकित्सालय के उपधीक्षक डॉ अमित यादव ने बताया कि कोटा के रहने वाले शाहरुख के 2 माह के पुत्र मोइन को जन्म से पीलिया बढ़ता जा रहा था और उसको लीवर की बीमारी और आगे की जांचों के लिये दिल्ली रेफर कर दिया था,पर मरीज के रिस्तेदारो ने उसे अजमेर में अत्याधुनिक नयें शिशु अस्पताल बारे में बताया तो बच्चे को यहां अजमेर लेकर आये और डॉ लक्ष्मण सिंह चारण के देखरेख में शिशु विभाग में भर्ती कराया।
गुरुवार को डॉ चारण और उनकी टीम के रेजिडेंट डॉ विजेश, डॉ सुखदेव, डॉ प्रियंका, डॉ राधाकिशन, डॉ अनमोल तथा नर्सिंग आफिसर मुकेश कुमार ने बच्चे की दुर्लभ जांच की और उसका इलाज़ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *