October 6, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) विधुत विभाग प्रबंध निदेशक के आदेशानुसार दो दिवसीय सतर्कता जाँच अभियान के अंतर्गत दिनाँक 4 एवं 5 को सहायक अभियंता (प.व.स),नसीराबाद उपखंड क्षेत्र में सतर्कता दलों द्वारा सघन सतर्कता जाँच करके कार्यवाही करी गई। इस दौरान विशेषकर अत्यधिक महत्वपूर्ण उपभोक्ताओं जैसे पेट्रोल पंप,संदिग्ध औद्योगिक कनेक्शन, ढाबे और होटल, आर.ओ प्लान्ट, चिलिंग प्लांट, बीएमसी (डेयरी), टावर, ए.सी वाले घरेलू उपभोक्ताओ आदि के परिसरों की सघन जांच की गई।

सतर्कता जाँच अभियान का नेतृत्व अधिशाषी अभियंता (प.व.स), नसीराबाद भंवर सिंह द्वारा किया गया एवं दो सतर्कता दल गठित किए गए थे । जिसमें सहायक अभियंता (प.व.स) मनीष दत्ता, कनिष्ठ अभियंता (श्रीनगर) दिनेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता (रामसर) श्रीमती अंजलि जैफ एवं कर्मचारी सम्मिलित थे।

गत दो दिनों की सतर्कता जाँच के दौरान ग्राम बलवन्ता,जाटिया,बीर, भटियानी,भवानीखेड़ा, लोहरवाड़ा, देराठु, श्रीनगर, रामसर, साम्प्रोन्दा, बुबानिया, फारकिया, ढाल, दिलवाड़ा, बाघसुरी, धोलादांता, पचमता,न्यारा आदि गाँवो में सघन जांच करी गई।

इस दौरान जाँच दलों द्वारा करीब संदिग्ध 59 स्थानों पर जाँच करी गई एवं विद्युत चोरी तथा अनधिकृत उपयोग का सतर्कता जाँच प्रतिवेदन मौके पर ऑनलाइन ही भरा गया। अवैध तार आदि सामग्री जब्त करके निगम नियमानुसार कुल 1.35 लाख रुपये जुर्माना किया गया । जिसके जमा ना होने पर उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थानों में नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *