November 23, 2024
IMG-20241005-WA0000

जयपुर:- हवामहल विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष व पार्षदों के द्वारा हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज को सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करने व धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करवाने हेतु जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को ज्ञापन दिया गया!मंडल अध्यक्ष ने बताया कि हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज, होने के साथ-साथ अखिल भारतीय सत्त समिति के अध्यक्ष भी है। जिनको दिनांक 01.10.2024 व 02.10.2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से अपमान जनक संदेश और अभद्र टिप्पणीयां करने का मामला सामने आया है। जिससे एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा साम्प्रदायिकता फैलाने व आध्यात्मिक, धार्मिक आस्था को खत्म करते हुये राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को नुकसान करने वाली टिप्पणीयाँ, तथा हिन्दू धर्म कि धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है।

जब से महाराज विधायक हवामहल निर्वाचित हुये हैं, तब से लेकर के आज तक आये दिन जान से मारने व गोली से उड़ाने की धमकीयां लगातार दी जा रही है, कई असामाजिक तत्वों द्वारा वाहन का पीछा करना व फोन पर धमकीयां देना व इस संबंध में स्वयं विधायक महोदय द्वारा भी बार-बार पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया गया है। इन सभी गंभीर विषयों, को ध्यान में रखते हुये इनकी जान-माल की हानि को देखते हुये इनके परिवार के साथ भी कभी भी अनहोनी हो सकती है, इनको स्वयं को वाई प्लस सुरक्षा दी जाये। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में अशांति का वातावरण उत्पन्न कर सकती है।

इस दौरान जलमहल मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़, पोड्ररिक मंडल अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा आलोक पारीक ,चिमन लाल सैनी ,पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता, मानप्रकाश गुप्ता, मुकेश टेलर ,शिव सोनी पार्षद सुरेश सैनी पार्षद मनोज वशिष्ठ , भूपेन्द्र चिराना,जिला मंत्र युवा मोर्चा विनय शर्मा, युवा मोर्चा अजय महावार,एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।