जयपुर: श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में प्रतिवर्ष की भांति नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र में प्रातः 7:15 बजे घटित स्थापना किया जाएगा। इस वर्ष भी वैदिक विद्वानों के द्वारा नव दिवस वाल्मीकि सुंदरकांड का पाठ, दुर्गा सप्तशती का पाठ और यज्ञ अनुष्ठान किया जाएगा।
पंडित गोविंद नारायण भातरा ने बताया कि नव दिवस तक मंदिर श्री दक्षिण मुखी बालाजी में हर वर्ष की भांति दुर्गा सप्तशती और रात्रि में वाल्मीकि सुंदरकांड का पाठ होगा। प्रतिदिन सीताराम जी बालाजी महाराज की विशेष झांकी सजाई जाएगी, दर्शन आरती और सवामनी प्रसाद का भोग लगाया जाता है और दशहरे के दिवस 12:15 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति, कन्या पूजन एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। वैदिक विद्वानों के द्वारा नव दिवस तक नारियल पानी पीकर अपना व्रत रखते हैं वही परंपरा इस बार भी की जाएगी।