October 3, 2024
IMG-20241003-WA0000

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद हाऊसिंग बोर्ड, कॉलोनी अवस्थित अम्बेडकर भवन पर ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती‘‘ सादगी पूर्ण वातावरण में स्वच्छ भारत दिवस के रुप में मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गिरीराज रेवाड़ प्रधानाचार्य पी. एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, युसूफ अली प्रधानाचार्य रा. व्या. उ. मा. वि. नसीराबाद, प्रार्षद महावीर प्रसाद टांक , महेन्द्र डाबी , छगनलाल जाट , सरोज बिस्सा , प्रशान्त मेहरा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इसी क्रम में अतिथियों एवं आगन्तुकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष सूत की माला पहनाकर कार्यक्रम का विधिवत् रुप से शुभारम्भ किया गया।
इसी क्रम में गिरीराज रेवाड़ प्रधानाचार्य पी. एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा अपने उद्बोधन में विशेष रुप से नगरपालिका की स्वच्छता टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। राजनीतिक जीवन में नैतिकता के मूल्यों को आत्मसात करते हुए जीवन जीने की प्रेरणा शास्त्री जी से मिलती है। महात्मा गांधी जी की राम राज्य की संकल्पना को मूर्त रुप में लाने के लिये आमजन को स्वयं से शुरुआत करनी होगी और तभी सामाजिक रुप से इसका प्रभाव चहुंओर दिखाई देगा।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत आयोजित विभिन्न (निबन्ध, कविता लेखन/नारा लेखन, चित्रकला) प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं, नगरपालिका क्षेत्र में सफाई कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों एवं सफाई मित्र को सुरक्षा शिविर के आयोजन हेतु एवं चिकित्सा विभाग को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में बापू के प्रिय भजनों (वैष्णव जन तो …., रघुपति राघव राजाराम ……., साबरमती के संत……) एवं रामधुन (हे राम….) का श्रवण किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में नगरपालिका नसीराबाद अधिशासी अधिकारी भगवतसिह परमार द्वारा पधारे हुए अतिथिगण, आमजन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया समूह एवं नगरपालिका स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन लीलाधर भाटी, एम.आई.एस. मैनेजर, एस.बी.एम. द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य जमादार ध्यानदास, नवीन रियाड, महेन्द्रसिंह चौहान, ललिता वैष्णव, आकाश घुस्सर, पूजा गुर्जर, अक्षय सोनी, उपदेश शर्मा, लीलाधर भाटी, मनीष कुमार मीणा, प्रेमसुख रियाड मय नगरपालिका स्वच्छता मित्रों सहित शहरी नरेगा लाभार्थी, आमजन की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *