अजमेर (मुकेश वैष्णव ) जवाहर-लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में सोमवार को इन्फेक्शन कंट्रोल कमिटी की मासिक बैठक आयोजित की गई ।इसमें अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम भूतडा , डॉक्टर गीता पचौरी की उपस्थिति मेंअधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरें , अतिरिक्त अधीक्षक डॉ GC मीणा , उपाधीक्षक डॉ अमित यादव द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया ।
जिसमें डॉक्टर पुखराज गर्ग , डॉक्टर हर्षवर्धन , डॉक्टर विजय लता रस्तोगी , डॉक्टर कमलेश तनवानी , डॉ सुरभि , डॉ राजवीर वह अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं नर्सिंग अधीक्षक यशोदा भी उपस्थित थीं ।
बैठक में चिकित्सालय में जैव अपशिष्ट से फैलने वाले इंफेक्शन पर कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया । जिसमें चिकित्सालय में OT , बायोमेडिकल वेस्ट वेंटिलेटर आदि में इंफेक्शन को रोकने के लिए अहम बंधुओं पर चर्चा की गई ।
चिकित्सालय में तीन समय सफ़ाई के निर्देश दिए गए । हॉस्पिटल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ।बायो मेडिकल वेस्ट के लिए थैलियों के उपलब्धता हेतु सख़्त निर्देश दिए गए ।वेंटिलेटर की नियमित सफ़ाई ओटी का नियमित फ्यूमिगेशन एवं कल्चर करवाने के लिए निर्देश दिए । साथ ही
वार्डों में फैलने वाले इंफेक्शन को रोकने के लिए कमेटी द्वारा अहम निर्णय लिए गये । साथ ही नए फ़ूट डस्टबीन ख़रीदने के लिए भी निर्देश दिए गए ।
कमेटी द्वारा हर माह मीटिंग कर चिकित्सालय में कचरे से होने वाले इंफेक्शन को रोकने के लिए एक SOP तैयार कर सकती से उसकी पालना कराने के निर्देश दिए गए । सभी विभागाध्यक्षों से इस बारे में और सुझाव लेकर नियमित रूप से कचरा निस्तारण इन्फेक्शन रोकने के उपाय आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई ।आम सहमति के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हॉस्पिटल इन्फेक्शन कंट्रोल कमेटी द्वारा मासिक दो बार पूरे चिकित्सालय का निरीक्षण कर कमेटी रिपोर्ट अधीक्षक महोदय को प्रस्तुत करेगी ।