September 18, 2024

बिजयनगर:(अनिल सेन) 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ दिनांक 17 सितंबर को नगर पालिका बिजयनगर अध्यक्ष महोदया श्रीमती अनिता मेवाड़ा व अधिशाषी अधिकारी श्री प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एवम स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसके तहत आज अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर शनि देव मंदिर परिसर पर पालिका कर्मचारियों, मंदिर परिसर के सदस्यो द्वारा श्रमदान कर मंदिर परिसर कि सफाई की गई।
जिसमे पालिका के स्वास्थ्य निरक्षक रोहित कुमार, स्वच्छ भारत मिशन अभियन्ता नितिन टेलर, कैलाशचंद शर्मा, जय प्रकाश, श्री गोविन्दलाल जमादार, सोनू कार्यवाहक जमादार, श्री राजेश कुमार जमादार, श्रीमति मेवा देवी जमादार , पुलिस मित्र कमल एवम मंदिर परिसर के सदस्य व पालिका कार्मिक उपस्थित रहे।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है, और यह संदेश देना है कि स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *