September 19, 2024

नसीराबाद ( मारुती शर्मा ) नसीराबाद के कोटा रोड, राधा स्वामी सत्संग न्यास के पीछे स्थित (नाड़ा वाले ) श्री वीर तेजाजी महाराज एवं श्री बासक बाबा धाम का वार्षिक मेला 13 सितम्बर, शुक्रवार को बड़े धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भरेगा । धाम अध्यक्ष एवं उपासक रणजीत महाराज एवं कोषाध्यक्ष सुभाष सोनी ने बताया कि मेले का झण्डा 13 सितम्बर को सुबह 9.15 बजे चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया जायेगा।

मेले के मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री ओमप्रकाश भडाणा , विशिष्ट अतिथि कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार भागीरथ चौधरी, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, पूर्व विधायक एवं प्रदेश सचिव कांग्रेस महेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, श्री नगर प्रधान श्री मति कमलेश गुर्जर, समाज सेवी भवंर सिह पलाड़ा, शिवप्रकाश गुर्जर विधानसभा नसीराबाद , सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी देरांठू होंगे ।

मेले की रात्रि को एक विशाल भजन संध्या होगी। जिसमें गायक कलाकार लक्ष्मण गुर्जर मादेडा, प्रकाश डांगी , कामेडी कलाकार मुकेश राणा , डांसर गिरजा भाट व पुजा नाथ करेगी । यह भजन संध्या म्यूज़िकल ग्रुप चिंटू लाम्बा एवं प्रार्टी के डायरेक्टर कालु गुर्जर, गोपाल म्यूज़िकल ग्रुप, 27 मील चौराहा विजयनगर के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। मेले के अवसर पर मन्दिर में विशेष लाईट सजावट , टेन्ट आदि लगाए जायेंगे । मेले में दिन भर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नसीराबाद, अजमेर आदि जगहों से भी गाजे बाजे के बाबा के साथ झण्डे आयेंगे । मेले के अवसर पर विशेष चौकी लगाकर भक्तों के कष्टों का निवारण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *