October 12, 2024
IMG-20240830-WA0016

अजमेर ( मुकेश वैष्णव ) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा रोड़ नसीराबाद पर गुरुवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नसीराबाद (102) के बीएलओ/सुपरवाईजर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) नसीराबाद देवीलाल यादव द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा अर्हता 01
जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के अंतर्गत किए जाने कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

यादव ने बीएलओ को पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों और पुनरीक्षण गतिविधियों के दौरान किए जाने वाले कार्य, घर-घर मतदाताओं का सत्यापन, DSE/PSE का निस्तारण करने, नव-मतदाताओं के पंजीकृत करने हेतु डेटा एकत्रीकरण और मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। इसमें चुनाव शाखा के तकनीकी कार्मिक राजेश चौहान सहायक प्रोग्रामर एवं रणजीत गुर्जर कनिष्ठ सहायक ने बीएलओ को ऑनलाईन कार्यों की प्रक्रिया की जानकारी दी।