पावटा ( अजय शर्मा)
हरित बड़नगर घर-घर पौधरोपण अभियान संयोजक एवं पर्यावरणविद् जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में विगत 75 दिनों से चल रहा हरित बड़नगर घर-घर पौधरोपण अभियान के तहत गांव की बेटियों ने रक्षाबंधन के पुनीत त्योहार पर पेड़ों के राखी बांधकर , पर्यावरण पंचायत कर जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर घर-घर पौधारोपण किया ।
पर्यावरण पंचायत का आयोजन श्री श्री 1008 श्री ज्ञान दास जी महाराज के सानिध्य में तथा शिक्षाविद जी एल यादव के मुख्य आतिथ्य में बाल भारती माध्यमिक विद्यालय बड़नगर में किया गया । महन्त श्री ज्ञान दास जी महाराज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति की खुशहाली में ही जीव जगत की खुशहाली है, पेड़ ही धरती का श्रृंगार है । पर्यावरण पंचायत के मुख्य अतिथि शिक्षाविद जी एल यादव अपने विद्यार्थियों को पेड़ लगाओ जल बचाओ की शपथ दिलवाते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात समझायी । सुखाड़ बाढ विश्व जन आयोग सदस्य एवं पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा संयोजक दीप सिंह शेखावत एवं निदेशक राजेंद्र स्वामी ने राखी के त्योहार पर की बेटियों को प्रोत्साहित करके पेड़ों के रक्षा सूत्र बंधवाकर, पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाकर 500 पौधों का रोपण करवाया । वरिष्ठ अध्यापक रणधीर सिंह शेखावत एवं मोहनलाल मीणा अध्यापक ने कहा कि पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा गांव, ढाणी, मोहल्ले, गली, स्कूल, मंदिर अस्पताल एवं घर-घर जाकर वृक्षारोपण करके देश एवं प्रदेश में एक अनोखी मुहिम चलाकर गांव को हरियाली युक्त प्रदूषण मुक्त करने का अभियान प्रयास परिश्रम युद्ध स्तर पर जारी है ।
वार्ड पंच दिनेश सोनी एवं ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुम्हार एवं युवा नेता जीतू सिंह ने सभी घरों , ढाणीयों में जाकर पौधों का रोपण एवं वितरण करवाते हुए राखी का त्यौहार मनाते हुए कहा कि पानी एवं पेड़ का संरक्षण करने का समय आ गया है ।
वृक्षारोपण यात्रा कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक मालीराम स्वामी हवलदार, रामजीलाल सिंह हवलदार, जगदीश स्वामी, रेखा कंवर, मधु कंवर, अलका कंवर,दिव्या जांगिड़ रितिका योगी,मोहन टांक, महिपाल कुमावत, मुकेश स्वामी, प्रकाश स्वामी राकेश स्वामी सुगाराम यादव, मालीराम स्वामी हवलदार, घनश्याम टांक , पुजारी गुड्डू शर्मा सहित युवा टीम एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे ।