September 16, 2024

बिजयनगर(तरनदीप सिंह) सिख समाज बिजयनगर द्वारा सहज सेवा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में विद्यार्थियों को 70 कॉपियां वितरित की गई।

इस अवसर पर ग्रन्थी बिजयनगर अमरजीत सिंह ने अरदास कर इस सेवा की शुरुवात की और इस सेवा में सिख समाज पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, रमेश चंद्र शर्मा, मनदीप सिंह, तरनदीप सिंह , कुलदीप सिंह शेखावत ,रवि राजपुरोहित, संदेश मेवाड़ा, आलोक पवार ,राजवीर सिंह राठौड़ ,राजन सिंह टुटेजा, टीकम सुराणा ,अंकित दाधीच, दिनेश वर्मा अपना योगदान दिया।

तरनदीप सिंह टुटेजा ने बताया कि यह सेवा अनवरत जारी रहेगी।