November 24, 2024
78469-delhi-school

जयपुर :राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात है.जयपुर शहर के अधिकतर इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है और लोगों को आने-जाने में परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. जयपुर शहर में भारी बारिश और जल भराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सोमवार को जयपुर शहर की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर के निर्देश के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. सभी संस्था प्रधानों को इस आदेश की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है इसी के चलते भरतपुर, करौली, गंगापुर सिटी और दौसा में भी जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.