अजमेर ( मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालय देरांठू में माननीय मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण महाअभियान 2024 हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम ) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय इंचार्ज सुल्तान खोकर, समस्त स्टाफ सदस्य ,विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को पौधों का निःशुल्क वितरण किया और सभी को पौधों को लगाने के साथ उनकी उचित देखभाल करते रहने के लिए प्रेरित किया और मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी, योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रयास किया ।
कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्यों, छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण का काम बड़ी तत्परता से एवं रुचि लेकर “आपका पेड़ आपकी पहचान” थीम को सार्थक करने का प्रयास करने का पूरा प्रयास किया । साथ ही पर्यावरण अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हुए करते हुए कर्तव्य निष्ठ नागरिक होकर कार्य ।करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, स्टाफ के सदस्यो और अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण, जांगिड़ कोटा स्टोन, मोहन प्रजापत के खेत एवं प्राथमिक विद्यालय माताजी का खेड़ा देराठू , बामणिया बालाजी मन्दिर, देरांठू के बगीची बालाजी ,खेत खलियान और मोहल्लों , महावीर प्रजापत के खेत पर और जिनके घरों में उचित स्थान है वहां पर पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर 50 बालक, 120 बालिकाओं ने मिलकर 145 पौधों पौधारोपण किया। साथ ही विद्यालय के कार्मिकों ने 105 पौधों का पौधारोपण किया । इस अवसर पर 105 पौधों का जियो टैगिंग भी किया गया ।
आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में शिक्षक सुल्तान खोकर ,केशर सिंह, पवन कुमार, उर्वशी तंवर, प्रार्थना अग्रवाल , सुशील कपूर, महावीर सिंह , गायत्री सोनी, चेतना शर्मा , आशा भाटिया , सुरेंद्र कुमार तोसावडा, , योगेश शर्मा,अशोक मौर्य, नियाजखान ,राम सिंह , एसएमसी अध्यक्ष शैतान कुम्हार, महावीर प्रजापत, मोहन प्रजापत , पत्रकार मुकेश वैष्णव , जगदीश चौधरी के साथ ही अभिभावक गण एवं ग्राम देरांठू के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।