September 19, 2024
  • युवक नलिहाल में रहते हुए गैस एजेंसी पर कार्य करता था

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत ग्राम रामसर के पंचायती कुऐ में मंगलवार को एक शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुऐ से बहार निकलवाया ।

वही शव की शिख्नात भीलवाड़ा जिला निवासी, वर्तमान में रामसर में ननिहाल में रह रहे देवेश पुत्र रोशनलाल कटारिया के रुप में हुई । देवेश ननिहाल रामसर में ही स्थित भारत गैस एजेंसी के यहां कार्य करता था । शव को नसीराबाद चिकित्सालय में पहुंचाकर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

रामसर निवासी रमजानी सैयद ने बताया कि शव निकालते समय मौके पर तहसीलदार महेश शेषमा, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सदर थानाधिकारी नसीराबाद प्रहलाद सहाय , रामसर पुलिस चौकी इंचार्ज, सरपंच जालिम सिंह सिसौदिया, कांस्टेबल शैतान चौधरी, गिरदावर हल्का पटवारी अशोक कुमार मीणा , पटवारी विमल कुमार उपाध्याय, समाजसेवी बन्शीलाल जाटोलिया, भागचंद माली , समाज सेवी बन्ना लाल गुर्जर, नदरुद्दीन सांखला, पूर्व उपसरपंच हाजी फखरुद्दीन गहलोत, रणजीत रैगर , मनोज हिन्डुनियां, राकेश कुमार, हाजी इमामुद्दीन गहलोत, कालुराम रैगर , हाजी समन्नूर खा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।