September 20, 2024
  • यहां 24 घंटे नहीं, सावन में पूरे माह होगा रामायण पाठ

पावटा:(अजय शर्मा) सावन माह शुरू होते ही श्री झीडा के बालाजी धाम बजरंगपुरा में रामायण पाठ की गूंज सुनाई दे रही है। यहां सावन में पूरे माह रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

जहाँ प्रतिदिन भगवान राम के महिमा का बखान कर प्रस्तुति दे रहे है। पंडित सोहन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की रामायण पाठ कलयुग में भवसागर से पार करने वाला है जो भी भगवान राम के चरित्र का वर्णन करता है वह संपूर्ण पापों से मुक्ति प्राप्त करके भू लोक में परम सुख भोगकर भगवान के परम लोक को प्राप्त करता है और श्रावण मास में रामायण पाठ का आयोजन मंदिरों व घरों में करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। जिससे मनुष्य के हर कार्य सफल होते है।

20 अगस्त मंगलवार को हवन पूजन के साथ होगा समापन

20 अगस्त मंगलवार को हवन कार्यक्रम एवं प्रसादी कार्यक्रम होगा। जिसमें हजारों की संख्या मे श्रद्धालु भगवान की प्रसादी ग्रहण करेंगे।