November 24, 2024
IMG-20240802-WA0005

बिजयनगर:(अनिल सेन)
सिख धर्म के आठ वे गुरु बाला प्रीतम,अष्टम बलवीरा ,दुख निवारण दाते धन धन सतगुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का पावन प्रकाश दिवस दिनांक 31/07 /2024 दिन बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाम 5.00 बजे श्री गुरूद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का विशेष दीवान सजाया गया। जिसमे श्री दुख भंजनी साहिब जी और चौपई साहिब जी के पाठ समूह संगत द्वारा किए गए।
एवं अमृतमय कीर्तन गायन किए गए।

श्री हरकिशन धिआइए जिस डिठे सब दुख जाए ,दुख भंजन तेरा नाम जी , दुखिए का काटो सब रोग श्रवन कर सभी धर्मो के लोग नतमस्तक होकर निहाल हो गए ।
रात्री 8.00 बजे देश , कोम के भले और खुशहाली के लिए अरदास की गई अंत में गुरु जी का लंगर अटूट वितरित किया गया ।

विजयनगर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी( BGPC ) के प्रधान धर्मवीर सिंह , सचिव सिमर प्रीत सिंह, खजांची गुरबक्ष सिंह ने बताया कि गुरु साहिब जी अल्प आयु में गुरु बने और दिल्ली में फैली हुई महामारी को खत्म किया सभी के दुख दूर किए।

इस अवसर पर कुलदीप सिंह,रघुवीर सिंह टुटेजा, रविंद्र सिंह,मनिंदर सिंह,हरप्रीत सिंह,हरभजन सिंह,किरपाल सिंह ,विकाश शर्मा ,हरीश जी रायसिंगानी,पत्रकार कमलेश वैष्णव,नवीन आडवाणी ,राहुल आडवाणी, सुखमणी महिला मंडल की सुप्रीत कौर,परमजीत कौर, अमरजीत कौर ,जोगेंदर कौर, रंजना कौर,जगजीत कौर, राखी कौर,शालिनी शर्मा , सिमरन कौर, कवलजीत कौर ,दीपमाला जुनेजा , कृष्णा जुनेजा , आशा विनायक, रीटा गंगटानी, दिव्या आडवाणी आदि कई सदस्य उपस्थित थे।