February 19, 2025
IMG-20240802-WA0002

अजमेर ( मुकेश वैष्णव ) देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक, अजमेर के निर्देश पर जिला पुलिस अजमेर द्वारा एरिया डोमिनेशन की बडी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के तहत कुल 90 टीमों का गठन किया गया । जिसमें 350 से अधिक का पुलिस जाप्ता था।

उक्त टीमों द्वारा 200 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर कुल 263 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों में जद्यन्य अपराध कारित करने वाले 18 अपराधी, 20 स्थाई वारंटी एवं एक 5000 रू के ईनामी अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया।