जयपुर:(कमल शर्मा) हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर धार्मिक यात्रा में डीजे बजाने की अनुमति की माँग की।
स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा तुष्टिकरण की नीति के तहत धार्मिक यात्राओं के दौरान डी.जे. चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके कारण सम्पूर्ण सनातन धर्मावलम्बियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वर्तमान में श्रावण माह के दौरान प्रदेश में जगह-जगह कावड यात्रायें निकाली जा रही है और सभी भक्त पर्व को उत्साह रूप में मनाने हेतु उल्लासित है।
स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने श्रावण माह में कावड यात्रा के दौरान डीजे चलाने में छूट प्रदान कर सत्संग/भजन कीर्तन करते हुए कावड यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान करने, श्रावण माह के सोमवार व प्रदोष दिवस को शराब व मांस की दुकानें बंद रखने के साथ ही कावडियों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा हेतु विशेष पुलिस व्यवस्था किये जाने का आग्रह किया।