September 19, 2024

पावटा:(अजय शर्मा) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से लाइनमैन पद से नरेंद्र पारीक के सेवानिवृति पर विभाग द्वारा माला अर्पण कर भावभीनी विदाई समारोह किया गया। कनिष्ठ अभियंता दयाराम चौधरी ने पारीक की 38 वर्षीय गौरवमय सेवा से सम्मान पूर्वक सेवा निवृत होने पर जीवन के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पेंशन पुस्तिका प्रदान की व माला पहनाकर साफा बांधा गया।

रामनिवास यादव नेताजी,कैलाश चंद्र सैनी, हंसराज पारीक, आलोक मिश्रा, बनवारी लाल धनकड़ ने छाता, लकड़ी की छड़ी, श्रीरामचरित्रमानस पुस्तिका प्रदान कर आगे का जीवन सामाजिक सेवाओं जुड़े रहने के लिए कहते हुए उनकी सेवाओं की प्रसंसा की।जहां उन्हें लेने परिवारजन और जोधपुरा ग्रामीण गाड़ियों के साथ व ढोल नगाड़ों के साथ पीएचईडी विभाग पावटा पहुंचे और जुलूस के रूप में आतिशबाजी के साथ नरेंद्र पारीक को घर लाया गया। उसके बाद फूलों की वर्षा व आतिशबाजी कर उनका का स्वागत किया गया। घर पहुंचने पर परिवारजन द्वारा सभी ग्रामीणों व मित्र मंडली के लिए नाश्ते पानी की व्यवस्था की गई घर पर स्टेज कार्यक्रम रखा था। सभी ने बारी बारी से नरेंद्र पारीक को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया।

इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता दयाराम चौधरी,पंप चालक बलबीर गुर्जर, कैलास चंद सैनी, आलोक मिश्रा,झाबरमल शर्मा,लालचंद वर्मा, पीएचडी ठेकेदार बनवारी लाल धनकड़ सहित स्टाफ व पूर्व में यहां कार्यरत जेईएन गगन गुर्जर, रामजीलाल यादव,सीताराम गिठाला, जयसिंह,सुरेश सैनी, हिमांशु शर्मा सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।