September 19, 2024

पावटा:(अजय शर्मा ) कस्बे में स्थित भारती पीजी कॉलेज में बुधवार को एक कदम पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों पर 101 पौधे लगाए गए। वहीं संस्था के निदेशक कमल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारती संस्थान का एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत 26 जुलाई से लेकर 26 अगस्त तक 1100 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर अभियान के अंतर्गत 405 पौधे लगा दिए गए।

वहीं निर्देशक यादव ने बताया कि मानव जीवन में पौधों का बहुत अधिक महत्व होता है प्रत्येक मानव को पौधारोपण कार्य कर प्रकृति को संरक्षण प्रदान करने में सहयोग देना चाहिए। पेड़ पौधे प्रकृति का श्रृंगार होते हैं इनकी रक्षा व सुरक्षा करना मानव का धर्म है। वही कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारती संस्थान के इच्छुक पौधा लगाने वाले विद्यार्थियों सहित लोगों को निशुल्क पौधे वितरण किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत निदेशक कमल यादव,सहायक आचार्य मिथिलेश चौधरी,सहायक आचार्य मुकेश यादव, सहायक आचार्य संजय चौधरी,सहायक आचार्य जितेंद्र कुम्हार,रवि सैनी, बलराज सिंह शेखावत, दिनेश कुमार,सूरज ,रामेश्वर, रामकुमार,सनोज, सोना, सुनील, दिनेश, रामसिंह, पूजा यादव, शीतल यादव, नचिता,सुरेश सिंह, अशोक सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।