September 20, 2024

जयपुर:(नरेंद्र शर्मा) श्री करणी इन्द्र सेवा समिति जयपुर की ओर से यात्रा का दल रवाना होकर 28 जुलाई को त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग नाशिक महाराष्ट्र पहुंचा। जहां उन्होंने पन्द्रहवें सवालक्ष पार्थिव शिव पूजन के तहत पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जा रहा है। कल बुधवार को सभी यात्री शनि शिंगणापुर और शिरडी दर्शन करते हुए वापस शाम को त्र्यंबकेश्वर पहुंचेंगे। इसके बाद 1 अगस्त को सभी यात्री प्रातः 7 बजे पूजा स्थल पर पहुंचेंगे जहां रुद्राभिषेक और पूजन होगा।

समिति की ओर से त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्ट से भोलेनाथ के गर्भ ग्रह की श्रृंगार करने की अनुमति मांग गई है। जिसकी ट्रस्ट ने अनुमति प्रदान की है। एक अगस्त गुरुवार को प्रदोष तिथि पर श्रीकरणी इन्द्र सेवा समिति जयपुर की ओर से त्र्यंबकेश्वर में भोलेनाथ का श्रृंगार किया जाएगा।

इसके बाद सभी यात्री 2 अगस्त को सुबह 8 बजे खाना खाकर बसों द्वारा रवाना होकर मुंबई पहुंचेंगे। जहां सिद्धी विनायक, माहाल्क्ष्मी मंदिर के दर्शन करेंगे उसके बाद शाम 6 बजे तक मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से जयपुर के लिए रवाना होंगे, जो 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

इस अवसर पर ठाकुर भवानी सिंह राठौड़ अध्यक्ष खातीपुरा व्यापार मंडल, जयपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान के अनुसार संयोजक श्री अंबादान चारण,ओम सिंह राजावत, भगवान सिंह राठौड़,रामेश्वर सिंह सहित 400 श्री करणी इन्द्र सेवा समिति के भक्त गण शामिल रहें।

Tehelka.News