अजमेर (मुकेश वैष्णव ) पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नान्दला नसीराबाद में दो दिवसीय संकुल स्तरीय 18व 19 जुलाई को योगा , टेबल टेनिस, को खो एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जयपुर संकुल के अन्तर्गत हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयो के 109 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने U-14,U-17 एवं U-19 श्रेणी में भाग लिया। स्थानीय विधालय के प्राचार्य गिरिराज रेवाड ने बताया कि संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को 23 से 25 जुलाई को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जायेगा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ रेवाड के द्बारा सभी प्रतिभागियों को खेल खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाने के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयो से आये मार्ग रक्षी शिक्षकों ने अपने प्रतिभागी छात्रों का खेल के दौरान उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में निर्णायक मण्डल के रूप में कपिल दागले, अजमेर योग प्रशिक्षक खुर्शीद अहमद बारी , नसीराबाद योग प्रशिक्षक डेवलिन ऐम रीबर्ट , अजमेर टेबल टेनिस प्रशिक्षक विष्णु कुमार, शरीरिक शिक्षक रा उ मा वि मोड़ी (श्री नगर ) उमेर अली , अजमेर खो खो प्रशिक्षक हेमन्त महावर , जयपुर खो खो प्रशिक्षक हरीश मोहम्मद , हनुमानगढ़ खो खो प्रशिक्षक दीपक व नागौर खो खो प्रशिक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय विधालय के छात्र छात्राओं ने आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं का आनन्द लिया , एवं उनका हौसला बढ़ाया। स्थानीय विधालय के द्बारा सभी प्रतिभागी छात्रों एवं मार्गं रक्षियो के लिए रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गई।