November 24, 2024
IMG-20240719-WA0001

बिजयनगर:(अनिल सेन) पृथ्वी पर पेड पौधो के बिना जीवन असम्भव है हरियाली जीवन का आधार है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जनआंदोलन बन गया हैं। यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। आज पूरे देश मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान ने बहुत व्यापक रूप ले लिया है।

अभियान अंतर्गत कोगटा फाउडेशन जयपुर की और से आज बिजयनगर इन्द्रा कोलोनी स्थित कोगटा फाउंडेशन द्वारा निर्मित शमसान घाट पर नीम,जामुन,करंज, बड़,पीपल,अमरूद, अवला,बौर, सेहतूत,सीताफल, फालसा ,गुलमोर विभिन्न प्रकार के 400 पौधे लगाए जा रहें है इस मौके पर कोगटा फाऊडेशन के ट्रस्टी बालमुकंद कोगटा ने बताया कि पूर्व मे की इसी शमसान घाट मे कोगटा फाउडेशन द्वारा 300 पौधे लगाकर उनकी देख भाल कि जा रही है पौध-रोपण करना बहुत सरल है, लेकिन उन्हें बड़ा करना कठिन। पौध-रोपण करने वाले सभी नागरीको से आग्रह है कि उनके द्वारा लगाएं गए पौधों का अपने बेटे की तरह पालन करें।

इस मौके पर बालमुकुंद कोगटा भाजापा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड,महावीर टेलर,चंपा लाल,पारस माली आदि उपस्थित थे।