जयपुर (अमर सिंह धाकड़ ) यूथ एंपावरमेंट सोसायटी( यस एन जी ओ) द्वारा राजस्थान भृगु भवन जन कल्याण ट्रस्ट एवं राजस्थान भृगु वंशीय ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रकृति संवर्द्धन हेतु एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान भृगु भवन सांयपुरा, सांगानेर में हुआ ।
यस एन जी ओ प्रोजेक्ट संयोजक डॉ. आनंद रावल तथा अध्यक्ष डॉ. गोपाल जोशी के अनुसार बढ़ते हुए तापमान को कम करने, पर्यावरण को बचाने एवं उसके संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों का होना ज़रूरी है और इसी उद्देश्य से विधि विधान से पं. दिनेश पालीवाल से वन व प्रकृति पूजा करवा कर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर यस एन जी ओ संस्थापक डॉ. नरेंद्र जोशी, ट्रस्ट महामंत्री राजन रावल, कोषाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, विवाह समिति अध्यक्ष खेमचंद जोशी, महामंत्री कैलाश चंद के साथ-साथ राधा मोहन, माया रावल, सुनीता, जगदीश, रोहित, कम्मो, डॉ. अरुण तिवारी, राकेश की उपस्थिति रही।