September 17, 2024

पावटा( अजय शर्मा ): हरित बड़नगर अभियान कार्यक्रम संयोजक एवं पर्यावरणविद् जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत ने युवाओं को साथ लेकर मीणा मोहल्लान में प्रधानाचार्य नाहरमल मीणा के नेतृत्व में घर-घर पहुंचकर 50 फलदार पौधों का रोपण किया । प्रधानाचार्या श्रीमती पिंकी मीणा एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश गठाला ने कहा की पेड़ धरती का आधार है एवं ग्लोबल वार्मिंग एवं हीट वेव को दूर करने का प्रमुख साधन है ।

पूर्व वार्ड पंच महादेव मीणा एवं रोहिताश बाबूजी ने बताया कि आपकी पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा की टीम के द्वारा घर-घर फलदार पौधों का रोपण करके गांव को हरा भरा करने का एक सामूहिक एवं साझा प्रयास सराहनीय कदम है । कार्यक्रम संयोजक दीप सिंह शेखावत ने युवा टीम के सहयोग की सराहना करते हुए कहा की गांव की युवा टीम के साथ मिलकर यह एक इन्नोवेटिव मुहिम पूरे क्षेत्र में एक मिसाल कायम करेगी तथा हर घर पहुंच कर निशुल्क सेवा के माध्यम से पौधारोपण का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा ।

पौधारोपण के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नाहरमल मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता हवलदार मुकेश गठाला, प्रधानाध्यापक भागीरथ मल मीणा, रोहिताश धानका, मालीराम कुमावत, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विनोद पारीक,, महादेव मीणा, समाजसेवी महेंद्र पारीक, कैलाश मीणा मातादीन मीणा, शिक्षाविद शिवराम गठाला, गोपाल मीणा पंकज मीणा सुरेश मीणा हीरालाल मीणा, कालूराम गठाला , चेतन मीणा सहित युवा एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे ।