- मांगे नहीं मानी गई तो 18 जुलाई को होगा विधानसभा का घेराव
- राजस्थान भर में ऐतिहासिक रहा ग्राम पंचायतो पर के तालाबंदी का आंदोलन
अजमेर (मुकेश वैष्णव ) सरपंच संघ राजस्थान द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये गए आह्वान पर सोमवार को संपूर्ण राजस्थान में सरपंचों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायत पर ताले लगाए ।
सरपंच संघ राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि 4 जुलाई को जयपुर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल की अध्यक्षता मे मीटिंग आयोजित की गई थी । जिसमें बताया कि राज्य वित्त आयोग का ग्राम पंचायत के विकास का फंड विगत 2 वर्षों से नहीं दिया गया है । रोका गया फंड सन 2022-23 का 600 करोड़ एवं 2023-24 का 4142 करोड़ व चालू वित्तीय वर्ष 24 -25 का 2000 करोड रुपए यह करीबन राज्य सरकार पर कुल 6142 करोड़ राज्य बकाया है । इसके अलावा केंद्रीय वित्त आयोग का वित्तीय वर्ष 2023-24 का 872.86 करोड़ एवं 2024 25 का लगभग लगभग 2000 करोड रुपए बकाया है। कूल लगभग 2872.86 करोड़ बताया है।
वही नरेगा सामग्री भुगतान करीबन 7000 करोड रुपए बकाया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास व खाद्य सुरक्षा का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिए जाने की भी कर रहे हैं मांग, इसी के तहत आंदोलन के अगले चरण में 10 तारीख को पंचायत समिति मुख्यालय व 12 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगे नहीं माने जाने पर 18 जुलाई को राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
आंदोलन को सफल बनाने के लिए सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत , कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा, रोशन अली, मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान, संयोजक महेंद्र सिंह, जयपुर जिला अध्यक्ष मेहर सिंह धनखड़ , अजमेर जिला अध्यक्ष हरिराम बानाजी, दोसा जिला अध्यक्ष हजारी लाल मीणा, करौली जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा, कोटा मोईनुद्दीन , गुड्डू बुंदी, आनंदीलाल मीणा टोंक, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा अलवर, उमाशंकर यादव चित्तौड़गढ़ , जिला अध्यक्ष गणेश शाहू भीलवाड़ा , जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह धौलपुर , जिला अध्यक्ष अर्जुन कुशवाहा झालावाड़, जिला अध्यक्ष अर्जुन गौड़ सवाई माधोपुर , जिला अध्यक्ष बाबूलाल मीणा उदयपुर , जिला अध्यक्ष माधव लाल राजसमंद, जिला अध्यक्ष संदीप श्रीमाली बांसवाड़ा , जिला अध्यक्ष अशोक डामोर बारा , जिला अध्यक्ष लाखन लाल मीना बीकानेर , जिला अध्यक्ष राजाराम जोरड जालौर , जिला अध्यक्ष भंवर सिंह भरतपुर , जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चूरू , जिला अध्यक्ष विकास सारण झुंझुनू , भंवर सिंह धीवा जैसलमेर , जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जोधपुर , जिला अध्यक्ष प्रमिला चौधरी सीकर , मीना सैनी हनुमानगढ़ से रामनिवास कुमावत , पाली जिला अध्यक्ष भरत पटेल , नागौर लालाराम अणदा, बालोतरा जिला अध्यक्ष हंसराज सहित प्रदेश के सभी सरपंच को सहयोग रहा।