October 5, 2024

नसीराबाद (मारुती शर्मा) राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में 20 विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधे लगाये जाकर सघन वन क्षेत्र तैयार किया गया। IRGY योजनान्तर्गत इनकी देखभाल नगरपालिका नसीराबाद द्वारा की जायेगी। श्रीमती अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की गयी है।

इस दौरान प्राचार्य, गोविन्दसिंह गुर्जर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नसीराबाद, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय नसीराबाद मय प्रशासन, महेन्द्र डाबी – पार्षद, प्रदीप मित्तल – समाजसेवी, नगरपालिका स्टाफ, महेन्द्र सिंह चौहान, नवीन रियाड़, आकाश घुस्सर, पूजा गुर्जर, अक्षय सोनी, लीलाधर भाटी, मनीष कुमार मीणा, सतवीर माली, प्रेमसुख रियाड़, उपदेश शर्मा, रविकान्त लाखन एवं शहरी नरेगा लाभार्थियों की उपस्थिति रही। आगामी दिनों में मोक्ष धाम में 2, जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में 1 एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 1 सघन वन क्षेत्र तैयार किया जाना है। इस हेतु 2500 गढ्ढे भी करवाये गये है तथा खाद पानी की व्यवस्था भी की जा रही है।

पार्षदगण एवं नगरपालिका प्रशासन नसीराबाद का आमजन से आग्रह है कि दिनांक 07 जुलाई , रविवार को प्रातः 6ः30 बजे से मोक्ष धाम, नसीराबाद पर सघन वन क्षेत्र एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम माननीय सांसद अजमेर एवं केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी एवं माननीय विधायक नसीराबाद श्री रामस्वरूप लाम्बा की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। अतः आमजन एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाएं अधिक से अधिक संख्या में पधारकर वृक्षारोपण कर ‘‘पेड़ लगाओं, प्रकृति बचाओं‘‘ व ‘‘स्वच्छ नसीराबाद हरित नसीराबाद‘‘ के लक्ष्य को साकार करें।