July 5, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा आगामी 7 जुलाई को भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रान्त की ‘प्रान्तीय पर्यावरण प्रकल्प कार्यशाला’ ‘समाधान’ का आयोजन केकड़ी में किया जा रहा है । केकड़ी शाखा के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी किशन प्रकाश सोनी ने बताया प्रांतीय पर्यावरण कार्यशाला में केन्द्रीय मार्गदर्शक पवन कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय पर्यावरण योजना सदस्य, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विजय पाल बघेल (ग्रीनमेन) अध्यक्ष ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया, मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् प्रोफेसर डॉक्टर मधुरमोहन रंगा पूर्व विभागाध्यक्ष पर्यावरण विभाग एवं मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मंचासीन रहेंगे ।

केकड़ी शाखा के सह प्रकल्प प्रभारी गोपाल लाल सोनी ने बताया कि प्रांतीय स्तर पर आयोजित पर्यावरण प्रकल्प कार्यशाला 7 जुलाई रविवार को प्रातः 10:15 से दिन में 1 बजे तक केकड़ी के अजमेर रोड़ स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित होगी ।

केकड़ी शाखा के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि पर्यावरण कार्यशाला कार्यक्रम के पूर्व ही केकड़ी शाखा की वर्ष 2024 – 25 की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक किया जाएगा । कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, महासचिव आनंद सिंह राठौड़ , प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका , प्रान्तीय पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी दिलीप पारीक, प्रान्तीय सह पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी अनुपम रतावा ,जिला समन्वयक कैलाश चंद जैन, जिला सह-समन्वयक विश्व देव कुमावत ,केकड़ी शाखा प्रभारी बसंत नौलखा सहित राजस्थान मध्य प्रांत की शाखों के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिरकत करेंगे ।

केकड़ी शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि प्रांतीय पर्यावरण प्रकल्प कार्यशाला की तैयारी को लेकर केकड़ी शाखा के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *