November 24, 2024
IMG-20240702-WA0003

जयपुर:(कमल शर्मा) हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत और मुख्यमन्त्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल से मुलाक़ात की।

सीएस से मुलाक़ात के दौरान स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सरकारी सम्पत्ति व वन भूमि पर वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति के सूचना पट्ट लगाकर हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही का पत्र दिया और सम्पूर्ण जयपुर के चारदीवारी परिक्षेत्र में मकान बेचकर हो रहे पलायन के मुद्दे पर पुलिस थाने की एनओसी (अनापत्ति) के बिना रजिस्ट्री नहीं करने के निर्देश सभी सब रजिस्ट्रार्स को देने और विशेष क़ानून बनाने के विषय पर चर्चा की।

साथ ही मुख्यमन्त्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल को हवामहल विधानसभा के विभिन्न जनहित व विकास के मुद्दों के पत्र प्रस्तुत किये। एसीएस शिखर अग्रवाल को खाटू श्याम जी के सौन्दर्यकरण व पदयात्रा मार्ग को सुगम बनाने हेतु सुझाव पत्र भी सौपा ताकि श्याम भक्तों को असुविधा ना हो और जनहानि भी ना हो।