बिजयनगर( अनिल सेन ) कोगटा फाऊडेशन जयपुर द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर बिजयनगर गुलाबपुरा के अस्पतालों मे 296 बेडशीट, पिल्लो कवर कीट अच्छी क्वालिटी के निःशुल्क मरीजो की सुविधा के लिए चिकित्सालयो को उपलब्ध करावे गये ।कोगटा फाउंडेशन के चेयरमैन व भामाशाह बालमुकुंद कोगटा द्वारा बताया गया कि डॉक्टर की एक स्माइल ही मरीज के लिए दवा से कई असरदार होती है।।” “सम्मान करिए हर चिकित्सक का क्यूंकि वह किरदार निभाता है एक रक्षक का। “डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो होते है, जो जीवन की रक्षा करते है।” “एक अच्छा चिकित्सक दवाई कम और स्वास्थ्य सलाह अधिक देता है।
डॉक्टर डे पर राजकिय चिकित्सालय बिजयनगर मे 100 बेडशीट, पिलो कवर सेट , पीकेवी चिकित्सालय मे 80 और गुलाबपुरा राजकिय चिकित्सालय मे 100 बेडशीट व शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय गुलाबपुरा को 16 कीट जनसेवार्थ के लिए निःशुल्क दिये गये ।
इस मौके पर भामाशाह बालमुकुद कोगटा , आशीष सांड जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात ,गोपी चंद चौरडिया,संपत काठेड,पूर्व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सतीश ओझा , भाजयुमो आईटी जिला संयोजक ज्ञानचन्द प्रजापत,डॉक्टर राजेंद्र शर्मा,डॉक्टर अरविंद उदय,डॉक्टर संदीप अग्रवाल ,डॉक्टर सुराना,डॉक्टर डी डी गुप्ता,डॉक्टर पृथ्वी ,महावीर शर्मा आदि मौजूद थे। सभी डॉक्टर्स का माला पहना कर स्वागत भी किया गया।
Tehelka.News