July 4, 2024

बिजयनगर(अनिल सेन )
लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा 01 जुलाई सोमवार को कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातःकाल स्थानीय संचेती कॉलोनी में स्थित गौशाला में गायों को गुड़,
रजका खिलाकर की गई। तत्पश्चात शनि महाराज मंदिर में क्लब द्वारा गोद ली गई पक्षीशाला में पक्षियों को दाना, मक्की, पानी डालकर सेवा की गई। तत्पश्चात नवीन वर्ष की शुरुआत डॉक्टर्स डे और सीए डे के कार्यक्रम के साथ की गई।

इस दौरान क्लब सचिव लायन कमलेश पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय श्री पीकेवी चिकित्सालय विजयनगर में इस अवसर पर शहर के प्रमुख चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का माला,साफा,शॉल व प्रशस्ति-पत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संजय महावर ने कहा कि डाक्टर्स और सीए हमारे समाज के बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं।दोनों का देश व समाज में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। क्लबअध्यक्ष लायन अंशुल गोधा ने बताया कि देश व समाज को मजबूत करने वाले समाज के सभी वर्गों का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। ईश्वर के बाद अगर कोई जिंदगी बचाने वाला है तो वह डॉक्टर ही है। इसी प्रकार एक बिजनेसमैन की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला सीए ही होता है। कोरोना कल में डॉक्टरों की सेवाएं अविस्मरणीय रही। अपनी जिंदगी खतरे में डालकर में वे मरीजों की सेवा करते रहे।

इस अवसर पर लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन निहालचद मुणोत,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय महावर,क्लब अध्यक्ष, लायन अंशुल गोधा,सचिव लायन कमलेश पाटनी, कोषाध्यक्ष लायन प्रकाश जोगड,पूर्व अध्यक्ष लायन अरिहंत लोढ़ा, लायन दीपक माहेश्वरी, लायन गौतम श्रीश्रीमाल,लायन अखिल कोटेचा,लायन आशीष पाटोदी, लायन मनोज भंसाली, लायन महावीर,लायन त्रिलोक मूंदड़ा,लायन प्रदीप छाजेड़,लायन नरेन्द्र पीपाड़ा सहित आदि कई सदस्य मोजुद थे।

Tehelka.News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *