बिजयनगर:(अनिल सेन) बिजयनगर शहर में भारी बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति को देखते हुए, पालिका प्रशासन ने त्वरित राहत कार्यों की शुरुआत की। बाढ़ राहत प्रभारी श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में शाम 5:00 बजे से राहत कार्य शुरू किए गए।
स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, रोहित कुमार, जमादार राजेश कुमार, गोविन्द लाल, मेवा देवी, सोनू और पालिका के सफाई कर्मचारियों की टीम ने मिलकर शहर के विभिन्न नालों पर जमा कचरे और रुकावटों को हटाया। इस कार्यवाही के तहत सभी नालों की सफाई की गई और पानी की निकासी सुनिश्चित की गई।
इस त्वरित और समर्पित प्रयास के परिणामस्वरूप, जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिली और स्थिति को सामान्य करने में मदद मिली। पालिका प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्पर रहेंगे।
श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “हमारी प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि ऐसी आपदाओं के दौरान त्वरित और प्रभावी राहत पहुंचाई जा सके।”
यह प्रयास नागरिकों के सहयोग और समझ के बिना संभव नहीं हो पाता। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे नगर पालिका प्रशासन के साथ सहयोग करें।