July 1, 2024

जयपुर:(कमल शर्मा) जमवारामगढ़ से एकमात्र मीसा बंदी रहे कैलाश चंद गुप्ता पुत्र ग्यारसी महाजन निवासी स्वसानकोटड़ा को 18 • नवम्बर 1975 को दौसा अनाज मंडी से गिरफ्तार किया गया था। चार दिन बाद दौसा जेल से गुप्ता को जयपुर केंद्रीय कारागृह जयपुर स्थानान्तरित किया गया था।

गुप्ता के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद शर्मा, आदर्श मंदिर जयपुर के प्रधानाध्यापक क्षेम चंद शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। चचेरी बहिन की शादी के अवसर पर 29 जनवरी 1976 को रिहा किया गया।

आपातकाल की 50 वीं बरसी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीसा बंदी कैलाश चंद गुप्ता का लोकतंत्र सेनानी सम्मान पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *