June 30, 2024

जयपुर:(कमल शर्मा) ग्रेटर नगर निगम के अंतर्गत आने वाला वार्ड नंबर 41 इन दिनों विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। स्थानीय लोगों ने समस्याओं के निराकरण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। वार्ड के जसवंत नगर की सड़कें लम्बे समय से खस्ताहाल हो चुकी है।

सड़कों पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिससे हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सिंह भूमि ए में मुख्य सड़क की दीवारों के पीछे करणी मार्केट की गली में अब तक सीवर लाइन नहीं डाली गई।

इस संबंध में स्थानीय निवासी और खातीपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने विद्याधर नगर विधायक और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को पत्र लिखा है कि जल्द से जल्द सड़क बनवाई और सीवर लाइन डलवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *