अजमेर (मुकेश वैष्णव) पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद में कक्षा प्रथम में प्रवेशित नव विधार्थियों के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 102 विधार्थी एवं 80 अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि LT .COL सूरज पध्वनाभन ने दीप प्रज्वलित किया। इसमें प्राचार्य, उप प्राचार्या वह एच एम ने भी सहयोग प्रदान किया।
विधालय प्राचार्य आर सी मीना द्बारा सभी अभिभावकों व बच्चों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्बारा अभिभावकों को केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बधाई दी व केन्द्रीय विद्यालय के बारे जानकारी दी। प्राचार्य द्बारा NEP-2020 के आलोक में आकक्षा प्रथम के बच्चों को गुणवत्तायुक्त प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित निपुण भारत अभियान एफ एल एन टाय बेस्ट पेडागिजी पर प्रकाश डाला। विधालय एच एम अजय कुमार द्बारा अभिभावकों को कक्षा अध्यापकों से परिचय, विद्यालय समय , गणवेश , हाऊस, यूनिफॉर्म, पाठ्य-पुस्तक व नोट बुक्स, अनुशासन व समय पर फीस जमा करने सम्बन्धी जानकारी साझा की । अंत में विधालय प्राचार्य आर सी मीना एवं मुख्य अतिथि द्बारा बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी व चाकलेट वितरित की गई।
कार्यक्रम में दो अभिभावक एक सना मेडम व दुसरे एक डाक्टर सर ने अपने विचार केन्द्रीय विद्यालय के बारे में बताएं। दोनों अभिभावकों ने केन्द्रीय विद्यालय के बारे बहुत ही अच्छे विचार व्यक्त किए व दूसरे अभिभावकों को भी बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री मति नीलम सी सी ए प्रभारी, मेघना मेडम , सेजल मेडम द्बारा किया गया। कार्यक्रम में कक्षा प्रथम के कक्षाध्यापक निशा , मेघना, सेजल , रिंकू मीना एवं विरेन्द्र व हंसराज भी उपस्थित थे।