June 30, 2024
  • पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करने वाले अधिकारियों का किया गया अभिनन्दन

अजमेर (मुकेश वैष्णव) नसीराबाद पेंशनर समाज की स्थानीय शाखा द्वारा तहसील परिसर में निर्मित पेंशनर भवन के निर्माण की तीसरी वर्ष गांठ धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह द्वारा की गई व विशिष्ट अतिथियों के रूप में यूनियन बेंक रीजनल मैनेजर तथा बाघसूरी भवानीखेड़ा शाखाओ के शाखा प्रबंधक तथा नसीराबाद के सहायक कोषाधिकारी मोनू जैन व जिला मंत्री विशनदास थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की फोटो के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। नसीराबाद शाखा के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत माला ,साफा पहनाकर और शाल ओढाकर किया गया। जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने नसीराबाद शाखा की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। नसीराबाद शाखा अध्यक्ष गजानन शर्मा तथा संरक्षक रामेश्वर कच्छावा द्वारा पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के बारे मे बताया गया । जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया।

पेंशनर समाज के सदस्यों ने कोषधिकारी मोनू जैन के कार्यो की सराहना की गई।

इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित यूनियन बैंक के अधिकारियों द्वारा आगामी अगस्त माह मे बाघसूरी मे आयोजित होने वाली पेंशनर समाज की मीटिंग के दौरान पेंशनर शाखा नसीराबाद को कम्प्यूटर भेंट करने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त केन्द्रीय अधिकारी भाग चन्द्र जोशी को शाखा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा देवी लाल शर्मा, विजय शर्मा और रामलाल वैष्णव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में महिला उपाध्यक्ष पार्वती राठी,मंत्री माया गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे पेंशनरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *