June 29, 2024

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। इस बात का फैसला मंगलवार को देर रात हुई INDIA गठबंधन की बैठक में लिया गया। बता दें कि राहुल गांधी ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को करीब 3 लाख के बड़े अंतर से चुनाव हराया है।

गांधी परिवार से सोनिया गांधी विपक्ष की नेता रह चुकी हैं। उन्होंने 13 अक्टूबर 1999 से 06 फरवरी 2004 तक नेता प्रतिपक्ष को जिम्मेदारी निभाई है। इसके अलावा राजीव गांधी 18 दिसंबर 1989 से 24 दिसंबर 1990 तक नेता विपक्ष रह चुके हैं।

बता दें कि कांग्रेस को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन पार्टी के लिए राहत की खबर ये है कि इस बार उसके पास नेता प्रतिपक्ष का पद होगा। क्योंकि सदन में विपक्ष का नेता बनने के लिए किसी भी दल को सदन की पूरी संख्या का 10 प्रतिशत होना जरुरी होता है। लेकिन 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस क्रमश: 44 औप 52 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। लेकिन इस बार के चुनाव में पार्टी को 99 सीटों पर जीती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *