- 13 दमकलों ने तीन घंटे में पाया आग पर काबू
अलवर: टपूकड़ा क्षेत्र के खुशखेड़ा थानांतर्गत वर्तिका केमिकल रीको इंडस्ट्रीयल एरिया खुशखेड़ा प्लांट में भीषण आग लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई तथा 9 श्रमिक घायल हो गए। करीब तेरह दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
भिवाड़ी फायर इंचार्ज राजू ने बताया कि सूचना मिली कि वर्तिका केमिकल रीको इंडस्ट्रीयल एरिया खुशखेड़ा प्लांट में भीषण आग लग गई है। इस पर मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान अंदर ब्लास्ट होने से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस पर करीब तेरह दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
जिसमें चौपानकी की एक, रीको भिवाड़ी की तीन, नगर परिषद भिवाड़ी की दो, खुशखेड़ा रीको की दो, होंडा की एक, तिजारा की एक, किशनगढ़बास नगरपालिका की एक, तावडू की एक दमकल ने करीब 50 फेरे लगाकर 3 घंटे में आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया।
Tehelka. News