November 24, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) धानेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी समाज समिति की आम सभा समिति अध्यक्ष कादेड़ा पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बालाजी महाराज के दीप प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सचिव चेतन वैष्णव देवरिया ने गत मीटिंग की कार्यवाही सुनाकर पुष्टि की गई। समिति कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी ने समिति के चार माह के कार्यकाल के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।

समाज की धानेश्वर धर्मशाला के विकास, प्रगति की चर्चा की गई। आम सभा को रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार किशनगढ़, गोपालदास वैष्णव कादेड़ा, रामनिवास वैष्णव भीमड़ावास, सुरेश वैष्णव सांपला, रामनारायण वैष्णव सरसडी,धनोप सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, पोखरदास दतोब आदि ने संबोधित किया और समाज की एकजुटता पर बल दिया तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु विचार व्यक्त किए।

भामाशाह बालमुकुंद वैष्णव पटवारी ने 21000 रूपये, सीताराम दास हुकुमपुरा की ओर से चार प्लास्टिक टंकी, हरिद्वार दास कजोडिया व जगदीश वैष्णव बासेड़ा की ओर शीतल जल मन्दिर बनाने व नंदकिशोर वैष्णव फूलियाकलां की ओर से बालाजी के अखण्ड ज्योति हेतु एक घी का पीपा देने की घोषणा की गई ।

इस अवसर पर महामंत्री प्रेम दास भेरुखेड़ा, संरक्षक हरिद्वार दास काजोडिया, मिठ्ठू दास रघुराजपुरा, महावीर दास टीठोडा, तुलसीदास वैष्णव पारोली, सीताराम दास सलारी,सरवाड़ समिति अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव सांपला, डिग्गी धर्मशाला अध्यक्ष हनुमान वैष्णव इंदौली, पूर्व सरपंच चांदा देवी, सियाराम वैष्णव सनगारी,रामेश्वर दास तसवरिया बासा, जगदीश वैष्णव बासेड़ा, रामगोपाल वैष्णव तसवारिया बांसा,रामेश्वर दास ढोकलिया,हीरादास बिजवाड़,अध्यापक रणजीत बैरागी, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव,रमेश वैष्णव श्यामपुरा, सुरेन्द्र वैष्णव देराठू, शिवराज दिवाकर, शाहपुरा अध्यक्ष योगेन्द्र वैष्णव, अध्यापक लक्ष्मण वैष्णव गेगवा, मिश्रीदास दौलतपुरा, धनराज फूलियाकलां, नंदकिशोर फूलियाकलां ,सतीश वैष्णव केकड़ी, राधाकृष्ण भादुखेड़ा, शिवगोपाल वैष्णव जालियां,रामपाल बच्छखेड़ा, हेमराज हुकुमपुरा, बजरंगदास बडला, हरदयाल बडला सहित अनेक समाजबंधु मौजूद थे।