जयपुर: बिजली संकट के बीच राहत की खबर मिली है. राजस्थान को अब अनावंटित बिजली मिलेगी. राजस्थान को दो रीजनल पूल से अनावंटित बिजली का कोटा मिला है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आग्रह पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने फैसला लिया है.
राजस्थान को दक्षिण एवं पश्चिम रीजन के अनावंटित पूल से 200-200 मेगावाट बिजली मिलेगी कुल 400 मेगावाट बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. अनावंटित बिजली की आपूर्ति 26 जून से प्रारंभ होगी.