June 28, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव) भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय राधेश्याम काबरा की पुण्य स्मृति में अजय इंडिया लिमिटेड भीलवाड़ा द्वारा नसीराबाद के गांधी चौक स्थित लादूराम जी की धर्मशाला में दो दिवसीय दिव्यांग सहायतार्थ निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया ।

भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के निशक्तजन एवं वनवासी सहायता प्रकल्प प्रभारी सुनील माहेश्वरी तथा शिविर प्रभारी सुशील कंवाड ने बताया कि इस शिविर में 55 दिव्यांगो का पंजीयन हुआ । जिसमें पंजीकृत दिव्यांगो को बैसाखियां कैलिपर्स और कृत्रिम पैर निशुल्क प्रदान किए गए । शिविर के पूर्व प्रातः 9 बजे मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया ।

भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा अध्यक्ष रवि सोनी और सचिव चंद्रप्रकाश बंसल ने बताया कि शिविर के दौरान विकलांग मरीजों के लिए रोडवेज और रेलवे के निशुल्क पास की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई गई । इसके लिए परिवहन विभाग और रेलवे विभाग अजमेर से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग के अधिकारी शिविर स्थल पर उपस्थित हुए तथा दिव्यांग मरीजों के सभी जरूरी कागजात लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया के कार्यवाही की गई। जिससे उनके विकलांग पास तैयार किया जा सके। इस प्रक्रिया के चलते दिव्यांग मरीजों को रोडवेज पास और रेलवे पास के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिल सकेगी ।

दिव्यांग मरीजों की जांच किशनगढ़ से आये हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मानसिंह शेखावत ने की ।

शिविर के दौरान भारत विकास परिषद् के अजमेर जिला सह समन्वयक चौकड़ीवाल, शाखाध्यक्ष रवि सोनी, सचिव चंद्रप्रकाश बंसल, वित्त सचिव प्रदीप मित्तल, निशक्तजन एवं वनवासी सहायता प्रकल्प प्रभारी सुनील महेश्वरी, शिविर प्रभारी सुशील कंवाड, दुर्गा प्रसाद मेहरा, संजय कंसल, ज्ञानेंद्र गर्ग, अनिल वर्मा, बंशीलाल कुमावत, मधुसूदन बंसल, सुनील अग्रवाल, प्रशांत गर्ग, राहुल प्रजापत, गगन मेहरा, सुशील बंसल, दीपक कयाल, हितेश मोदी,सुनील सिंगल ,संजय मंगल सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *