November 24, 2024

जयपुर:(कमल शर्मा) भीषण गर्मी और लू के इस दौर में जब लोग प्यास और थकान से बेहाल हैं, ऐसे में चौधरी मार्केट, खातीपुरा व्यापार मंडल ने एक नेक पहल की। चौधरी मार्केट, खातीपुरा व्यापार मंडल द्वारा आने जाने वाले राहगीरों के लिए नींबू शिकंजी की व्यवस्था की गई ।

विशाल शिकंजी कार्यक्रम में प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक 30,000 लोगों को नींबू की शिकंजी पिलाई गई,। इस शिकंजी के आयोजन में 200 किलो नींबू ,700 किलो चीनी, 10 बर्फ की सिली,तीन टैंकर पानी, 20 किलो काला नमक स्वादानुसार मिलाकर शानदार शिकंजी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई।

इस दौरान सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर हेरीटेज की महापौर मुनेश गुर्जर का साफा, दुपट्टा और माला पहना कर स्वागत किया।

इस अवसर पर 38 हेरिटेज के पार्षद हेमेंद्र शर्मा ,खातीपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ के अनुसार, कर्मठ कार्यकर्ताओं में भंवरलाल चौधरी, राकेश गुर्जर , सुरेश शर्मा,फूलचंद, दुर्गा प्रसाद कुमावत ,अमित चोपड़ा, श्रवण संगवाल ,भरत चौधरी ,कमल चौधरी चेतन, मोहित, रतन चौहान ,सूरज, राजा, अंजली, याशिका, ओम प्रकाश चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क के दोनों और टेंट लगाकर आमजन को शिकंजी पिलाकर इस भीषण गर्मी में अपनी सेवाएं दी।