November 24, 2024
IMG-20240621-WA0020

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) अजमेर जिले के धार्मिक एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज का 59वाँ जन्मदिवस गुरुवार को बाबा भैरव माँ कालिका के जयकारो के बीच बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर महाराज प्रातःकाल तबीजी गौशाला में गायों को चारा व गुड़ खिलाकर गौ-माता का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुवात की। राजेन्द्र गैना, रामेश्वर गैना, रामनारायण गैना, शिवजी सोनी आदि ने तबीजी गौशाला कार्यकारणी की तरफ से चम्पालाल महाराज का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाराज ने धाम पर पहुँच कर सर्वप्रथम बाबा भैरव, मां कालिका, बाबा रामदेव, दुर्गा माता, सेन जी महाराज, वीर हनुमान जी महाराज शिव परिवार की विशेष पूजा अर्चना की। उसके बाद महाराज ने अपनी माता उगमा देवी से आशीर्वाद लिया। पंड़ित राधेश्याम शर्मा ने पूरे विधि विधान पूजा करवाई । जिसके पश्चात महाराज ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटाँ। परिवार के सदस्यो ने महाराज को माला पहनाकर अभिनन्दन किया। महाराज को जन्मदिन की बधाई देने के लिये उनके भक्तों, जनप्रतिनिधियो व आमजन का आने का सिलसिला सुबह से ही प्रारम्भ हो गया था।

धाम पर आये लोगो ने महाराज के 59वें जन्मदिवस पर 1100 किलो का पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन किया। तत्पश्चात विशेष रूप से तैयार केक भी काटा गया। मंदिर प्रांगण को सुन्दर व भव्य रूप से सजाया गया श्रद्धालुओं ने महाराज को फूलमाला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। धाम के प्रवक्ता अविनाश ने बताया कि महाराज ने अपना जन्मदिन मानव जीव सेवा को समर्पित किया और कहा कि मानव जीव की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।

इस मौके पर उपस्थित लोगो को महाराज ने संदेश दिया कि हमे अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए, वृक्षारोपण करना चाहिए, युवा पीढी को नशे की लत को त्याग कर इससे दूर रहने के लिये प्रेरणा दी। प्रवक्ता सेन ने बताया कि महाराज को बधाई देने वालो का तांता देर रात तक लगा रहा। सेन समाज किशनगढ़ परिक्षेत्र कार्यकारिणी के सदस्यों बजरंग सेन , जितेंद्र सेन राजेंद्र सेन , रामेश्वर सेन, घीसालाल ने अपनी टीम के साथ महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर 59 केक लाये , जिसको चम्पालाल महाराज से कटवाये । नसीराबाद के बाबू मेहरा अपनी टीम के साथ महाराज को बधाई देने पहुँचे।

चम्पालाल महाराज के 59वें जन्मदिन के शुभअवसर पर सलीम भाई, कुलदीप व उनके साथियों ने मिलकर गुरूदेव को 1100 किलो का पुष्पहार पहनाकर व विशेष रूप से तैयार केक काटा। महाराज के जन्म दिवस पर अहमदाबाद, अजमेर, नसीराबाद, सीकर, झुंझनु, अलवर, रेवाड़ी, हरियाणा, ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़ आदि स्थानो के भक्तो ने अपने आराध्य चम्पालाल महाराज के लिये केक लेकर आये।

प्रवक्ता सेन बताया कि धाम पर हजारो श्रद्वालुओ के साथ पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, भावना गर्ग उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग, पूर्व पाषर्द श्रवण टोनी, इन्द्रजीत मेवाड़ा पूर्व नगर पालिका चैयरमेन विजयनगर, राजेन्द्र कुड़ी अजमेर विकास प्राधिकरण, राजेन्द्र टाँक , विजय कुमार साँखला पुलिस उपाधीक्षक नसीराबाद, प्रहलाद सहाय थाना अधिकारी नसीराबाद ,महेश चौहान सहायक अभियन्ता, विजय राज सीआईडी जॉन यूनिट नसीराबाद, श्रवण सेन, पूर्व सरपंच देवेन्द्र गुर्जर, के साथ व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, ताराचन्द सेन, महेन्द्र सेन, नितिन सेन, कैलाश सेन, ओम प्रकाश सेन, यश, बेदांश मुकेश सेन, मिलन, भव्य, मिताली, वंशिका, मान सिंह नान्दला सरपंच, अशोक सरणा नारायणी धाम अध्यक्ष, हिमान्शु सेनी, ताराचन्द, प्रकाश रांका, दिनेश सेन, कन्हैयालाल, कमल शर्मा, हरिनिवास काबरा, पदम जैन, देवानन्द, शंकर मिस्त्री, अजय बुढ़ानिया, अजय मोटासरा, रामलाल, नीरज सिंहल, रामप्रसाद मोर्य, विनय भट्ट, सुरेश, राजकुमार त्रिपाठी, दौलत सिंह, महावीर, पुनित, बलराम, धर्मेन्द्र, सुनिल रांका आदि मोजूद थे।