June 28, 2024

पावटा (अजय शर्मा)

निर्जला एकादशी पर्व पर कस्बा समेत आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह आमजन व राहगीरों को मीठा पानी पिलाया गया।

प्रागपुरा कस्बा के राधे – राधे परिवार द्वारा भी श्री गिरिराज महाराज के गोर्वधन जी परिक्रमा मार्ग स्थित दरोगा टेंट हाऊस पर आमजन को गंगा लहरी ठण्डाई का वितरण किया गया। पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल ने बताया कि राधे राधे परिवार भक्तिभाव से धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर स्वैच्छिक रुप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।

इस दौरान भूदेव शास्त्री, त्रिलोक चंद शर्मा, सत्यनारायण शास्त्री, शिंभू दयाल गुप्ता, नवल गर्ग मेडिकल वाला, शिवचरण अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, एडवोकेट नवीन मीना, राजेश दीक्षित, टेशू गोयल, ध्रुव गोयल, पंडित राजकुमार शर्मा, नारायण दत्त तिवारी, राधे श्याम सैनी, गिरधारी सिंह शेखावत, कुशाल दीक्षित, वाशु शर्मा, भरत सिंघल, टेक चंद शर्मा समेत राधे राधे परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *