June 30, 2024

पावटा ( अजय शर्मा )

महानिरीक्षक जयपुर रेंज अनिल कुमार टांक, एसपी वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान सरकार द्वारा 100 दिवसीय एवं रेंज स्तर पर अवैध गतिविधियो के उपर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया जाकर अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एएसपी नेम सिंह, डीएसपी रोहित सांखला के निर्देश पर प्रागपुरा थाना पुलिस टीम ने एसएचओ राजेश मीणा के नेतृत्व में राजमार्ग पर मूखबीर की सूचना पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक को रुकवाकर चैक किया तो कन्टेनर आरजे 14 जीपी 6007 से 74 किलो 490 ग्राम अवैध डोडा चुरा परिवहन कर रहे अभियुक्त प्रकाश चंद यादव (45) पुत्र रामोतार यादव निवासी ढाणी कोठी तन लाडा का बास व जोगेन्द्र पाल (30) पुत्र महेन्द्र पाल मस्से निवासी सुलतानी बहरामपुर गुरुदास पंजाब को वाहन कन्टेनर समेत गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरु किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *