July 4, 2024

बिजयनगर:(अनिल सेन) शहीदों के सरताज,शांति के पुंज, बाणी के बोहित सिख धर्म के प्रथम शहीद गुरु श्री गुरु अरजन देव जी का शहीद दिवस 10 जून को श्रद्धा एवं भावना से मनाया गया।

इस अवसर पर बिजयनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 10 जून सोमवार को सुबह 10.00 बजे से विजयनगर में पीपली चौराहै पर छबील ( ठंडा मीठा शरबत ) का आयोजन किया गया और चावल का प्रसाद वितरित किया गया।

सभी राहगीरों,व्यापारियों, किसानों ,यात्रियों ने बड़े प्यार और श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया बिजयनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान धर्मवीर सिंह, सचिव सिमर प्रीत सिंह, खजांची गुरुबक्ष सिंह ने बताया कि इस दिन गुरु जी को गर्म तवे पर बैठा कर शरीर पर गर्म रेत डाल कर शहीद किया गया था धन धन श्री गुरु अरजन देव साहिब जी की शहादत को नमन करते हुए एवं उनके दिखाए गए सेवा के मार्ग पर चलते हुए भीषण गर्मी में मानवता की सेवा के उद्देश्य से ठंडे शरबत की सेवा का लंगर लगाया जाता है।

समाज के कुलदीप सिंह सलूजा,रघुवीर सिंह टुटेजा,महेंद्र सिंह, किरपाल सिंह,रविंद्र सिंह,हरप्रीत सिंह,मनिंदर सिंह, हर भजन सिंह,विकाश शर्मा,हीरा भाई गंगटानी,नवीन आडवाणी ,गुरबक्श मोटवानी पत्रकार कमलेश जी वैष्णव,शुभम वर्मा एवं मातृ शक्ति के जोगेंद्र कौर,परमजीत कौर,सुप्रीत कौर,अमरजीत कौर, राखी कौर, कवलजीत कौर, रेणु जी शर्मा,ने सेवा कार्यों में योगदान देकर पुण्य प्राप्त किया।