July 4, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ,श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी एवं श्री साईं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान शनिवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का में कुल 195 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।

भारत विकास परिषद शाखा के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया वीर शिरोमणी महापुरुष महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व दिवस 8 जून शनिवार को केकडी के अजमेर रोड़ स्थित राजपूत समाज जगदंबा छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया ।

क्षत्रीय सभा के सचिव बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि रक्तदान शिविर समारोह की शुरुआत भारत माता एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया । मानव सेवार्थ विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया गया । जिससे कि मानव जीवन को बचाया जा सके । जीवन जीने के लिए रक्त का बहुत ही महत्व ये सभी को विदित है । आज रक्त की कमी की वजह से हजारों व्यक्ति असमय ही कल के ग्रास बन रहे हैं और आज के इस वैज्ञानिक युग भी में रक्त का कृत्रिम निर्माण करना संभव नहीं है। रक्त की जरूरत पड़ने पर यह केवल मनुष्य द्वारा ही डोनेट कर मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है ।

इस दौरान श्री सांई औद्योगिक प्रक्षिषण संस्थान के निदेशक अरुण सिंघल ने बताया कि रक्तदाताओ ने इतनी भीषण गर्मी की भी परवाह न करते हुए काफी संख्या में रक्तदान करने के लिए रक्तदान शिविर स्थल पर पहुंचते रहे और उत्साह पूर्वक रक्तदान किया । रक्तदान शिविर प्रभारी वासु कोरानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में काफी संख्या में महिलाओं और युवा बालिकाओं ने भी भाग लिया । जिसमें अधिकांश बालिकाएं ऐसी थी जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्तदान किया और लगभग 25 रक्तदाता ऐसे थे जो किसी कारणवश रक्तदान करने में अयोग्य होने कारण अपना रक्त डोनेट नहीं कर सके ।

रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण हेतु राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी , राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर एवं राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर की रक्तकोष संग्रहण इकाई ने रक्त संग्रहण किया । परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने 195 यूनिट एकत्रित होने पर सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा रक्तवीरो को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

रक्तदान शिविर में क्षत्रीय सभा की ओर से पूर्वप्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ , पंचायत समिति केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ , महेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष राजपूत समाज , शंकर सिंह गॉड कोषाध्यक्ष ,अमर सिंह सोलंकी ,भूपेंद्र सिंह राठौड़, बहादुर सिंह शक्तावत विक्रम सिंह राठौड़ , चंद्रवीर सिंह चौसला, रविंद्र सिंह पिपलाज शक्ति सिंह , नरेंद्र सिंह ,जितेंद्र सिंह राठौड़ ,घीसू सिंह रामपली, मनोहर सिंह सापनंदा,ने शिरकत की वहीं भारत विकास परिषद की ओर से कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, परिषद के विकास रत्न रामगोपाल वर्मा ,रामनिवास जैन ,राजेश लखोटिया, रवि मुनिया ,राजेश विजय , निहालचंद मेडतवाल , निहालचंद विजय वर्गीय,हीरालाल सांमरिया,शिवकुमार बियानी,आनंदीराम सोमानी, स्वास्तिक हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष बाकलीवाल , विष्णु साहू गोपाल व्यास, महिला मंडल सदस्य राधा महेश्वरी शांता महेश्वरी, नीलम मंत्री ,राधा विजय श्री अंजू विजय, सरोज नरूका , दिव्या जैन,सरोज साहू, रेखा मंत्री मधुलिका दाधीच सहित कई महिला सदस्यों ने सेवा में योगदान दिया।

जिला अस्पताल के पीएमओ नवीन जांगिड़ भी अतिथि के रूप में शिरकत की । मंच संचालन पूर्व सचिव रामधन प्रजापत ने किया ।