करीब 66 दिन के रिकॉर्ड ब्रेकिंग टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण दिन आ चुका है। आईपीएल के 17वें सीजन का आज अंत हो जाएगा। आज होने वाले फाइनल में दो बार (2012, 2014) की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2024 का यह 74वां और आखिरी मुकाबला होगा।
अब सवाल है 2024 आईपीएल की इस निर्णायक जंग को कौन जीतेगा..? क्या ओस की भूमिका फाइनल मैच में रहेगी। कौन से खिलाड़ी फाइनल का मिजाज बदलेंगे, आइए आपको बताते हैं। आईपीएल की खिताबी जंग कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच है।
KKR के स्पिनरों के खिलाफ SRH क्या दांव चलेगी, वहीं SRH के पेसर सुनील नरेन के लिए क्या करेंगे। क्या मिचेल स्टार्क ने जो धमाका सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्वालिफायर-1 मैच में किया, क्या वह जारी रहेगा। 21 मई के दिन अपने पहले ही स्पेल में तीन विकेट लेकर स्टार्क ने इस बात को साबित किया कि क्यों उन्हें 24.75 करोड़ रुपए की कीमत में KKR ने खरीदा था।
ओस आईपीएल फाइनल के लिए एक बड़ा रहस्य रहेगी. अहमदाबाद में लीग चरणों में ओस दूर रही थी, वहीं ये प्लेऑफ में निर्णायक साबित हुई।चेन्नई में क्वालिफायर-2 मैच के दौरान ओस नहीं आई, जिससे SRH के पार्टटाइम स्पिनर्स ने भी कमाल किया। अब दोनों टीमें यह अनुमान लगाकर रह जाएंगी कि किस ओर जाना है। हालांकि लीग मैचों में चेन्नई में स्कोर डिफेंड करना हर टीम को भारी पड़ा था।