July 7, 2024

पावटा:( अजय शर्मा )

सेंटर फॉर फाइनेंस लिटरेसी प्रोजेक्ट के तहत पावटा ब्लॉक के प्रत्येक गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम रिजर्व बैंक नाबार्ड सहयोगी बैंकों एवं आरोह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया और वंचित वर्गों के समुदाय को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना और उनको योजनाओं की जानकारी देना है।

कार्यक्रम में आरोह फाउंडेशन के फाइनेंशियल काउंसलर अमित यादव ने बताया कि वित्तीय साक्षरता सभी के लिए वर्तमान में कितनी आवश्यक है और वित्तीय साक्षरता से हमें बचत को बढ़ावा देना चाहिए और वर्तमान में वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है इसलिए वित्तीय साक्षरता एक महत्वपूर्ण कदम है चाहे आपकी आयु आय या शिक्षा स्तर कोई भी हो यह आपको अपने वित्तीय भविष्य को सुचारू ढंग से प्रबंध नियंत्रित करने और अपने वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है।

मांग सर्वे में उपस्थित अमित यादव,अजय मौर्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे|