अजमेर (मुकेश वैष्णव ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले के छात्रावासों में शैक्षणिक सत्रा 2024-25 के लिए आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया बुधवार 15 मई से प्रारम्भ हो गई है। प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन एसएसओ पर नवीन प्रवेश पोर्टल एसजेएमएस के माध्यम से किए जा रहे है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि छात्रावासों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, विशेष पिछडा वर्ग एवं बीपीएल परिवार के सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विभागीय छात्रावासों में आवासित छात्रा एवं छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, शिक्षण, प्रशिक्षण, खेलकुद एवं कठिन विषयों के लिए विशेष कोचिंग की सुविधा एवं अन्य सुविधा भी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
उन्होंने बताया कि जिले में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए 7 विद्यालय स्तरीय छात्रावास एवं पालनहार बच्चों के लिए एक काॅलेज लेवल छात्रावास संचालित है। इसी प्रकार छात्राओं के लिए एक सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास, 2 कस्तुरबा कन्या छात्रावास एवं 3 काॅलेज लेवल छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। जिले मेें विभिन्न स्थानों में विभाग द्वारा छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। एक छात्रावास कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के लिए कोटडा में सावित्री बाई कन्या छात्रावास, एक राजकीय महिला महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास एवं एक राजकीय ईडब्ल्यूएस छात्रावास, एक राजकीय देवनारायण बालिका छात्रावास घुघरा अजमेर, 2 छात्रावास कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के लिए हटुण्डी अजमेर में एवं कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए सुभाषनगर अजमेर, गगवाना, किशनगढ़, रूपनगढ़, अरांई, पीसांगन तथा पुष्कर में से एक-एक छात्रावास का संचालन किया जा रहा है।